Depending upon the placement of the planets in a particular house, it may bring about positivity, while for a few it may cause detrimental effects. The placement of the planets can’t be changed by adopting significant astrological remedies to nullify the impact of weak planets. In today's video Jyostishacharya Ajay Dwivedi ji will explain the process to make Surya strong in your kundali. Watch the video to know more.
सूर्य देव को हिंदू धर्म के पंचदेवों में से एक माना गया है। ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव की पूजा प्रतिदिन करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। उसके घर परिवार में सुख और शान्ति का वास रहता है। वैसे तो सूर्यदेव की पूजा हर रोज़ करना शुभ माना गया है, किंतु रविवार के दिन इनकी पूजा का विशेष महत्व है। कहते हैं इस दिन अगर सूर्यदेव को जल अर्पित करने के साथ साथ पूरे विधि विधान से उनकी पूजा की जाए तो उपासक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इतना ही नहीं उसके सभी रोग दूर हो जाते हैं। साथ ही रविवार के दिन सही नियम से सूर्यदेव को जल चढ़ाने से कुंडली के सारे दोष समाप्त हो जाते हैं। आइए आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं सूर्यदेव की पूजा से मिलने वाले लाभ और उनकी पूजा का सही तरीका क्या है।